Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने G-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को गुलामी की मानसिकता पर गहरी चोट करने वाला बताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक्स पर ट्वीट कर कहा कि G-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पर द प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा जाना, प्रत्येक भारत के लिए गौरव का क्षण है। यह गुलाम मानसिकता वाले लोगों की मानसिकता पर गहरा प्रहार है। उन्होंने भारत माता की जय के साथ अपने ट्वीट का समापन किया है।