संवाददाता- आर्यन चौधरी
Raipur: आरंग मार्ग पर जमगांव के पास एक भीषण सड़क हादसा एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अपने काम से घर लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान आरंग थाना क्षेत्र के चापरीद समोदा निवासी के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।