संवाददाता- आर्यन चौधरी
Dongargarh: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल रखा है। पुलिस लगातार शराब और गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह प्रयास नशा करने वालों और बेचने वालों पर रोक लगाने के लिए किया जा रह है.
गृह मंत्री के सख्त निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में
गृह मंत्री के सख्त निर्देश के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। अब डोंगरगढ़ में गांजा और शराब तस्करों की खैर नहीं है। पुलिस ने देशी और विदेशी शराब के साथ ही दूसरे राज्यों से लाई गई शराब की भारी मात्रा में जप्ती की है। इसके साथ ही, चाकूबाज और पाकेटमार अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
MP से लाई गई 6 पेटी शराब जप्त
बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में MP से लाई गई 6 पेटी शराब जप्त की है, जिसकी कुल मात्रा 36 बल्क लीटर है और कीमत ₹40,500 बताई जा रही है। इस दौरान एक मारुति रिट्स कार भी जप्त की गई है।