संवाददाता- आर्यन चौधरी
Raipur: छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू होगी. यह यात्रा 2 अक्टूबर तक चलेगी. यात्रा की शुरुआत पीसीसी चीफ दीपक बैज की अगुवाई में होगी. जो 125 किमी की दूरी तय करके यह पदयात्रा Raipur पहुंचेगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज गिरौदपुरी से राजधानी के गांधी चौक तक पदयात्रा करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की न्याय यात्रा आज से शुरू होगी। बीजेपी सरकार में हो रहे हिंसा, हत्या समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा शुरू की जाएगी। वीरभूमि सोनाखान में पूजा-अर्चना के बाद गिरौदपुरी से न्याय यात्रा निकलेगी।
न्याय यात्रा से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ जिस भयावह दौर से गुजर रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। टूटते सामाजिक ताने-बाने और लगभग ख़त्म हो चुकी क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करने आज से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा शुरु हो रही है।