Sep 1, 2024, 17:22 ISTChhattisgarh

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है। IMD ने रविवार को विदर्भ और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश,छातीसगढ़ और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का एक मजबूत सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते 1 सितंबर से मध्य प्रदेश के 35 जिलों और छत्तीसगढ़ के कई में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी का कहना है कि 1 से 3 सितंबर तक पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसा कम दबाव वाले क्षेत्र के सिस्टम के बढ़ते असर के कारण होगा।