Nov 6, 2024, 19:31 ISTChhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री दयालदास बघेल ने किया आगाज, कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री दयालदास बघेल ने किया आगाज, कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Mahasamund: छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुंद जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की देर शाम मुख्य अतिथि व खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने दीप प्रज्वलित कर राज्योत्सव का आगाज किया। इस अवसर पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना संपत अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री दयालदास बघेल सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों द्वारा लगाए गए शासकीय योजनाओ पर आधारित स्टाल का अवलोकन किया। मंत्री ने नवजात बच्चों का अन्नप्रासन्न कार्यक्रम भी कराया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री का वितरण किया।

मंत्री दयालदास बघेल ने इस दौरान कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया विष्णुदेव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने  का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’’ की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। वहीं कलेक्टर विनय कुमार ने राज्योत्सव में लगे शासकीय विभागों के स्टाल और राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। राज्योत्सव में महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति दी।

स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी राज्योत्सव के अवसर पर अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। आदिवासी विकास छात्रावास के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मश्री सुरेंद्र दुबे का कवि सम्मेलन और अलंकार ब्रास बैंड की प्रस्तुति ने देर रात तक कार्यक्रम में समा बांधे रखा।