Jul 30, 2024, 12:42 ISTChhattisgarh

छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल हरिचंदन को दी गई राजभवन में भावभीनी विदाई , हुए ओड़िशा के लिए रवाना

छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल हरिचंदन को दी गई राजभवन में भावभीनी विदाई , हुए ओड़िशा के लिए रवाना

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur News: निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में भावभीनी विदाई दी गई। वे आज ओड़िशा के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के प्रस्थान से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और आर्शीवचन दिया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से आप सभी लोग सदैव समृद्ध और सुखी रहें। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर विश्वभूषण हरिचंदन का अभिवादन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं उपसचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।