संवाददाता- आर्यन चौधरी
Raipur: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 16 अक्टूबर यानि बुधवार को रायपुर के मंत्रालय में आयोजित होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जानकरी के अनुसार बैठक में धान खरीदी की तारीखों को लेकर चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें 15 नवंबर से धान खरीदी हो सकती है, लेकिन विपक्ष 1 नवंबर से ही धान खरीदी की शुरुआत करने की मांग कर रहा है, उससे सरकार धान खरीदी की तारीख को लेकर विचार-विमर्श कर सकता है। वहीं आगामी राज्योत्सव और धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा भी किये जाने की संभावना है।