Feb 5, 2025, 16:47 ISTChhattisgarh

CG News: ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक नाबालिग सहित 2 की मौत

CG News: ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक नाबालिग सहित 2 की मौत

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Baloda Bazar: बलौदाबाजार जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां एक तड़के सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना ग्राम खैंदा के पास हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी खाली करके ग्राम खाएदा की तरफ लौट रही थी। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,  जिससे ट्रॉली में बैठे एक नाबालिग और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नारी के रहने वाले थे। ट्रैक्टर के इंजन में बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच में पता चला कि, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई।