Dec 29, 2024, 17:48 ISTChhattisgarh

CG News: फोटो शूट के दौरान चट्टान से फिसलकर कई फीट नीचे गिरा छात्र हुई मौत

CG News: फोटो शूट के दौरान चट्टान से फिसलकर कई फीट नीचे गिरा छात्र हुई मौत  

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Korba: कोरबा जिले के सतरेंगा देवपहरी में फोटो शूट के दौरान चट्टान से फिसलकर नीचे गिरने से बिलासपुर के एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक शुभम कश्यप, जो कक्षा 9वीं का छात्र था, जो बिलासपुर के तेलीपारा इलाके का रहने वाला था, परिवार के साथ देवपहरी घूमने गया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, चट्टान पर फोटो शूट के दौरान पैर फिसलने से वह ऊंचाई से पानी में गिर गया। परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचने से पहले ही शुभम की मौत हो गई। शव को बिलासपुर लाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। यहां सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।