संवाददाता- आर्यन चौधरी
Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा हादसा हुआ है, इन दिनों लगातार ही सड़क हादसे हो रहे हैं. इस कड़ी में गरियाबंद जिले से खबर सामने आ रही है. जहां पर एक तेज रफ्तार कार पुल के एप्रोच रोड से गिर गई है. जिसके चलते दो महिला बुरी तरह घायल हो गए हैं. और यह कार 15 फीट नीचे गिर गया है. इन दोनों दो गंभीर घायल महिलाओं को रायपुर रेफर किया गया है. इसके साथ ही कार में बैठी 2 लड़कियां भी इस हादसे में घायल हो गई है.
जानकारी के मुताबिक कार नीचे बैठी महिलाओं पर गिरी है. इस वाहन में सवार सालियां जीजा के साथ दशहरा देखने फुलकँरा जा रही थी. इसी बीच बारुला के पैरी नदी पुल के एप्रोच रोड पर हुई यह घटना हुई है. जिसके चलते इस कर में सवार 5 लोग थे, इसमें से दो महिला बुरी तरह घायल हुई है. फिलहाल इन दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया है.