संवाददाता- आर्यन चौधरी
Chhattisgarh: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागू नदी के किनारे जंगल और पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 2 नक्सली मारे गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री भी बरामद की गई है।
सोमवार को चिंतलनार एवं मुकरम कैम्प से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी गश्ती पर निकली थी. चिंतावागू नदी किनारे जंगल में नक्सली ने गश्ती टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने भी नक्सलियों को जवाब देने के लिए मोर्चा संभाला. दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया. पुलिस और नक्सलियों में रात से सुबह तक रूक रूक कर मुठभेड़ होती रही. नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया.
मंगलवार की सुबह मौके से 2 नक्सलियों का शव बरामद हुआ. भीषण फायरिंग की वजह से नक्सली शव छोड़कर भागने पर मजबूर हुए. मुठभेड़ में जवान नक्सलियों पर भारी पड़े. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पर हमले में जगरगुंडा एरिया कमेटी और पीएलजीएल बटालियन शामिल है. भारी बारिश के बाद चिंतावागू नदी उफान पर है.
पुलिस की गोलीबारी से नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए. भागने के दौरान उफनती नदी भी बाधा बनी. नक्सली दोनों साथियों का शव छोड़कर जंगल में घुस गये. मुठभेड़ थमने के बाद गश्ती टीम द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान पूरा कर लिया गया है. मौके से गश्ती पार्टी कैंप की ओर रवाना हो गयी है. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाकों से सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिलने की खबर प्राप्त हो रही है. सुरक्षा बलों की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन में मोर्चे पर तैनात है.