Feb 14, 2025, 17:12 ISTChhattisgarh

CG News: हाइवा ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर की मौत

CG News: हाइवा ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर की मौत

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raigarh: चक्रधर नगर थाना से महज कुछ दूरी पर आम्बेडकर चौक के पास एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।

घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के आम्बेडकर चौक की है, जहां तेज रफ्तार हाइवा (नंबर CG 13 AR 5750) ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बोधरम पटेल (पिता ओमप्रकाश पटेल), निवासी मधुबन पारा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हाइवा हिमांशु अग्रवाल का बताया जा रहा है, जिसकी ऑफिस देबरापुर चौक के पास स्थित है। हाइवा चालक का नाम मिथलेश पासवान है, जो दुर्घटना के समय वाहन चला रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।