संवाददाता- आर्यन चौधरी
Raipur: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, जहां एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसला कर भाग लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर रवाना कर दिया है।
दरअसल पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कराई थी कि आरोपी ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कही ले गया है, शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील चौहान को धरदबोचा और नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।