संवाददाता- आर्यन चौधरी
Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन्यजीव तस्करों के खिलाफ सरगुजा उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में तेंदुआ और भालू के चमड़े और मांस की अवैध बिक्री करने वाले 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथी के दांत की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे 3 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तस्करों से पल्सर और स्कूटी जैसे वाहन भी जब्त किए गए हैं।
वहीं रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में भी उड़नदस्ता टीम ने तेंदुआ और भालू के चमड़े और मांस की अवैध बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को पल्सर और स्कूटी वाहनों के साथ पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (रहवासी बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) और रामबचन (रहवासी पुरानीडीह, रामानुजगंज) के रूप में हुई है. उड़नदस्ता टीम ने आरोपी तस्कर अनिल कुमार से पल्सर वाहन क्रमांक UP 64 AD 0806 और रामबचन से स्कूटी क्रमांक CG 30 E 1027 को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह कार्रवाई वन विभाग की लापरवाही को भी उजागर करती है, वन विभाग को तस्करी रोकने के लिए सख्त रणनीति बनानी होगी, वरना वन्यजीव संरक्षण के दावों पर सवाल खड़े होते रहेंगे।