संवाददाता- आर्यन चौधरी
Bilaspur: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जोनल स्टेशन के लाइन नंबर पांच पर मंगलवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अचानक हुई इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच में देखा गया की पीछे से चौथे नंबर के वैगन के 2 पहिया नीचे उतरे गए थे। इसके बाद उतरे पहिए को पटरी पर चढ़ाने के लिए जद्दोजहद शुरू हुई। कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
घटना शाम 4:30 बजे के लगभग की है। खाली मालगाड़ी बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रही थी। अभी स्टेशन से छूटी थी कि अचानक गार्ड केबिन से चौथे नंबर के वैगन के 2 पहिए पटरी से उतर गए और मालगाड़ी मौके पर खड़ी हो गई। इसकी सूचना गार्ड ने तत्काल स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को दी। कंट्रोल के बाद जैसे अधिकारियों तक जानकारी पहुंची अधिकारी हरकत में आ गए। रेल प्रशासन ने इस तरह की घटना को बेहतर गंभीरता से लेता है। यही कारण है कि वह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही मैकेनिकल व इंजीनियरिंग विभाग का अमला भी पहुंच गया और उतरे पहिए को चढ़ाने के लिए जद्दोजहद करने लगा। बाद में जिस वैगन के पहिए उतरे थे, उसे मालगाड़ी से अलग किया गया। इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
पहिए में खराबी
इस मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना की ठोस वजह तो सामने नहीं आई। लेकिन, प्रथम दृष्टया की जांच में यह बात सामने आई है कि पहिए में खराबी थी। दरअसल माल लदान को रेल प्रशासन इतना अधिक प्राथमिकता देता है कि इसके कारण पहिए से लेकर अन्य हिस्सों का समय पर मेंटेनेंस नहीं हो पाता। जबकि पहिए को नियमित ग्रिसिंग आदि जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर पहिए जाम हो जाते हैं।
जिस रेल लाइन पर यह घटना हुई, उसमें केवल मालगाड़ियां चलतीं हैं। यही कारण है कि घटना की वजह से केवल मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा। इसके साथ ही कुछ स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।