Dec 14, 2024, 16:11 ISTChhattisgarh

CG News: जेपी नड्डा ने गोपाल व्यास के परिजनों से की मुलाकात

CG News: जेपी नड्डा ने गोपाल व्यास के परिजनों से की मुलाकात

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने एक दिवसीय रायपुर दौरे के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय गोपाल व्यास के निवास पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने व्यास के योगदान को स्मरण किया और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज और देश सेवा के लिए समर्पित था। उनकी स्मृति हमेशा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। हाल ही में गोपाल व्यास का निधन हुआ था।