Mar 6, 2025, 22:05 ISTChhattisgarh

CG News: नेशनल हाईवे 53 पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 5 लोगों की मौत

CG News: नेशनल हाईवे 53 पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 5 लोगों की मौत

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur: रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 पर उमरिया के मयूर कॉलेज के समीप ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पंहुचाया है। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 रायपुर की है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई, इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।