Updated: Oct 22, 2024, 19:13 ISTChhattisgarh

CG News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

CG News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण की सीट से आकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि आकाश शर्मा फिलहाल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले आकाश शर्मा, कांग्रेस के सीनियर नेता राजेश तिवारी के दामाद हैं।

बता दें कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के बीच में से किसी एक को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर चर्चाएं तेज थी। वहीं कांग्रेस ने आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है।