Sep 28, 2024, 20:21 ISTChhattisgarh

CG News: सीएम साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल

CG News: सीएम साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Rajnandgaon: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रूपए के 35 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा विभिन्न हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया। जिसमें 12 करोड़ 78 लाख 93 हजार रूपए के 21 कार्य का लोकार्पण एवं 19 करोड़ 28 लाख 67 हजार रूपए के 14 कार्य का भूमिपूजन शामिल है। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 59 लाख 77 हजार रूपए के 1 कार्य का लोकार्पण एवं 10 करोड़ 25 लाख 78 हजार रूपए के 7 कार्य का भूमिपूजन, स्वास्थ्य विभाग (सीजीएमएससी) अंतर्गत 4 करोड़ 25 लाख 48 हजार रूपए के 13 कार्य का लोकार्पण एवं 6 करोड़ 97 लाख 28 हजार रूपए के 4 कार्यों का भूमिपूजन, जल संसाधन संभाग अंतर्गत 4 करोड़ 94 लाख 22 हजार रूपए के 2 कार्यों का लोकार्पण एवं 1 करोड़ 65 लाख 62 हजार रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 99 लाख 46 हजार रूपए के 5 कार्य का लोकार्पण, पुलिस अधीक्षक अंतर्गत 20 लाख रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन, कृषि विभाग अंतर्गत 19 लाख 99 हजार रूपए के 1 कार्य का भूमिपूजन किया गया।

लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 59 लाख 77 हजार रूपए के आलीवारा से टेका हरदी मार्ग लम्बाई 3 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित का लोकार्पण किया गया तथा 1 करोड़ 4 लाख 51 हजार रूपए के वृत्त कार्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 75 लाख 23 हजार रूपए के ग्राम माड़ीतराई में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 70 लाख 30 हजार रूपए के ग्राम पंचायत ईरा में गौठान में मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग लम्बई 1.20 किलोमीटर, 1 करोड़ 17 लाख 49 हजार रूपए के जीई रोड से पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र हेलीपेड पहुंच मार्ग लम्बाई 2.11 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य पुल-पुलिया सहित, 1 करोड़ 95 लाख 59 हजार रूपए के जीई रोड से आठवीं बटालियन आवासीय भवनों का पहुंच मार्ग लम्बाई 1.605 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं नया डामरीकरण कार्य पुल-पुलिया सहित, 1 करोड़ 29 लाख 68 हजार रूपए के सुरगी के कोटराभाठा मार्ग लम्बाई 1.05 किलोमीटर का निर्माण पुल-पुलिया सहित, 2 करोड़ 32 लाख 98 हजार रूपए के उसरीबोड नगर मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

 स्वास्थ्य विभाग (सीजीएमएससी) अंतर्गत 3 करोड़ रूपए के कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य, 2 करोड़ 94 लाख 55 हजार रूपए के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में फिजियोथेरेपी वार्ड व स्टोर रूप एवं लेक्चर हॉल निर्माण कार्य, 75 लाख रूपए के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान घुमका में भवन निर्माण, 27 लाख 73 हजार रूपए के उप स्वास्थ्य केन्द्र भोथीपारकला में भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया तथा 75 लाख रूपए के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोला भवन निर्माण कार्य, 61 लाख 96 हजार रूपए के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोलापुर भवन निर्माण कार्य, 32 लाख 28 हजार रूपए के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य, 28 लाख 51 हजार रूपए के उप स्वास्थ्य केन्द्र महराजपुर भवन निर्माण कार्य, 27 लाख 73 हजार रूपए के उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनेसरार भवन निर्माण कार्य, 25-25 लाख रूपए के यूएचडब्ल्यूसी नवागांव, नंदई, लेबर कालोनी तुलसीपुर, कौरिनभांठा, गौरीनगर, मोहड़, ढ़ाबा, अटल आवास पेण्ड्री में निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

जल संसाधन संभाग अंतर्गत 2 करोड़ 85 लाख 62 हजार रूपए के झिटिया एनीकट एवं 2 करोड़ 8 लाख 60 हजार रूपए के गातापारखुर्द एनीकट का लोकार्पण तथा 1 करोड़ 65 हजार 62 हजार रूपए के कलकसा जलाशय के नहर लाईनिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 20 लाख रूपए के पशु चिकित्सा केन्द्र निर्माण कार्य (वेटनरी हॉस्पिटल) राजनांदगांव, 20 लाख रूपए के महिला प्रशिक्षण भवन घुमका निर्माण कार्य, 19 लाख 73 हजार रूपए के रानीतराई शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 19 लाख 73 हजार रूपए के पेण्ड्री शासकीय हाई स्कूल में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए के मुस्लिम समाज डोंगरगढ़ के लिए शादी समारोह हेतु सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। पुलिस अधीक्षक अंतर्गत 20 लाख रूपए के मंगल भवन रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव का जीर्णोद्धार एवं उप संचालक कृषि विभाग अंतर्गत 19 लाख 99 हजार रूपए के कृषि, उद्यानिकी, कृषि-वाणिकी, फसलों के मूल्य प्रवर्धित उत्पादन के विक्रय हेतु भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री दिनेश गांधी, संयुक्त सचिव केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय श्री अशोक मीणा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती निहारिका बारीक, संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।