Dec 24, 2024, 16:54 ISTChhattisgarh

CG News: महतारी वंदन योजना की राशि मामले में एक्ट्रेस सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर दिया ये रिएक्शन

CG News: महतारी वंदन योजना की राशि मामले में एक्ट्रेस सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर दिया ये रिएक्शन  

Sunny Leone Reaction: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तालुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें राज्य की भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। इस मामले के उजागर होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कहा है कि उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में सनी लियोन ने जांच में पूरे सहयोग की बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सनी लियोन ने लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है।

s

महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही पूरा भरोसा दिलाती हूं कि जांच में अगर एजेंसी को किसी तरह की जरूरत होगी, तो वो उसका पूरा सहयोग करेगी।

जाने किया है मामला 

बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में 4 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।