Sep 12, 2024, 11:24 ISTChhattisgarh

CG News: सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 2 दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू

CG News: सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 2 दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू

संवाददाता- आर्यन चौधरी

Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्य सचिव, विभागीय सचिवों सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मौजूद है। बता दें कि इसी तरह दूसरे दिन 13 सितंबर को पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्य रुप से अपराधों की रोकथाम पर फोकस करेंगे। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं

इस दौरान संगठित अपराध यानी गैंग्स के खिलाफ कितनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तथा उसकी रोकथाम की जानकारी लेंगे। तथा नशीले पदार्थों के रुट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, इसका नेटवर्क तथा नारकोटिक्स प्रकरणों आदि की रिपार्ट पेश करने कहा गया है।