Nov 2, 2023, 19:27 IST

Rajasthan: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता लिस्ट में शामिल

Rajasthan: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता लिस्ट में शामिल 

Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान में पार्टी की जीत के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

बीजेपी ने 3 मुख्यमंत्री और एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हेमंत विश्व शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान में जनता के बीच BJP के लिए वोट की अपील करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी, अनुराग ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, संजीव बालियान को भी चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है।   वहीं, बीजेपी नेता अरुण सिंह, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, सतीश पुनिया, ओम प्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्या, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, चंद्रशेखर, अलका गुर्जर, किरोड़ी लाल मीणा, मनोज तिवारी, घनश्याम तिवारी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुर्वेदी, कनकमल कटारा, पीपी चौधरी और रंजीता कोली को भी चुनाव प्रचार में लगाया है। बता दें कि राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आएंगे।