Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बिहार में इन दिनों बारिश वाला मौसम देखने को मिल रहा है. आज बिहार के 27 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. बाकी जिलों में बादल छाए रहेंगे. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में ओले गिरेंगे. पटना स्थित मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज यानी 9 अप्रैल को राज्य के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
बारिश की बात करें तो राज्य के उत्तर-मध्य यानी सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व यानि सुपौल, अररिया किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, दक्षिण मध्य यानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद और दक्षिण पूर्व यानी भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. इसमें उत्तर-पूर्व बिहार में वर्षा की अधिक संभावना है.
इन सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में बारिश, मेघगर्जन, व्रजपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
हालांकि बारिश का असर तापमान पर ज्यादा नहीं पड़ेगा. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और बक्सर जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. राज्य में अचानक बदले मौसम के कारण किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर उन जिलों में जहां ओलावृष्टि की संभावना है.