Bihar Weather Today: बिहार में मौसम विभाग ने आज फिर आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। अचानक मौसम बदलाब के कारण कई स्थानों पर जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बिहार में फिलहाल मौसम साफ होने की संभावना कम नजर आ रही है।
शनिवार को भी राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण समेत उत्तर बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। इससे पहले पूर्वी बिहार एवं सीमांचल में भी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया।
आईएमडी के अनुसार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और 30 से 40 किमी प्रति तेज हवा चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन जिलों में मूसलाधार बारिश भी होगी। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज भी राज्य के 12 जिलों में तेज हवाएं चलने, मूसलाधार बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई हैं।