Bihar Weather Report: बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने के संकेत मिलने लगे हैं. शुक्रवार की शाम से ही बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट के दायरे में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में तो हॉट डे जैसी स्थिति भी बनी रही. हालांकि हीट वेव कहीं भी दर्ज नहीं किया गया. शाम होते ही ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने की घटना रिकॉर्ड की गई. गर्मी की मार झेल रहे बिहार वासियों को इस बारिश से थोड़ी सी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों में राज्य में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। इस बदलाव के कारण राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
बिहार में अगले 3 दिनों में आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में IMD ने बिहार के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें आंधी और भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर तेज आंधी और बारिश के दौरान।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/dKlQci7Gm1
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 16, 2025
राज्य में तापमान पहले से ही लगातार बढ़ रहा था, और लोग उमस से बेहाल थे। लेकिन अब अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के चलते, राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश से तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है, जो गर्मी से राहत लेकर आएगी।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 17, 2025
मौसम विभाग के अनुसार ने बिहार के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें भारी बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, जमुई और शिवहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में विशेष रूप से मौसम का मिजाज काफी बिगड़ सकता है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 16, 2025
मौसम विभाग की ओर से सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर के साथ कैमूर, रोहतास और अरवल जिले में आंधी-बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया और नवादा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।