Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पटना में बादल छाए रहने और बारिश के साथ ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है, जिनकी गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
आज बारिश और तेज हवाओं की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पूरे बिहार में बारिश की संभावना है, जिसमें सीमांचल में वर्षा की तीव्रता अधिक होगी. पूर्वी बिहार के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य बिहार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भी ठनका और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है.
मानसून का असर तेज सीमांचल के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. पटना में बादल छाए रहने से तापमान में कमी देखने को मिली है. कल मंगलवार को कटिहार, नवादा, जमुई और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज आंधी और गरज-चमक देखी गई. हालांकि, कई जिलों में मौसम शुष्क और उमस भरा रहा. पटना का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम
पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और इन जिलों के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है।