Oct 24, 2025, 21:58 ISTBihar

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह ने सीवान में विपक्ष पर किया हमला, लालू-राबड़ी शासनकाल को बताया ‘जंगलराज’, शहाबुद्दीन के आतंक के दिनों का किया जिक्र

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह ने सीवान में विपक्ष पर किया हमला, लालू-राबड़ी शासनकाल को बताया ‘जंगलराज’, शहाबुद्दीन के आतंक के दिनों का किया जिक्र

Siwan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीवान पहुंचे जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा वार किया। भीड़ से खचाखच भरी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि सीवान ने शहाबुद्दीन के आतंक के दिन देखे हैं लेकिन अब वो दौर लौटकर नहीं आएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा लालू यादव और राबड़ी देवी के 20 साल के शासन में सीवान खून से लथपथ हुआ। शहाबुद्दीन का आतंक अत्याचार और हत्याएं सीवान की पहचान बन गई थीं। लेकिन जनता ने झुकने से इनकार कर जंगलराज को खत्म कर दिया।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अब बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानून का राज कायम है अब सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं किसी का बाल भी बांका नहीं होगा।

आरजेडी ने फिर शहाबुद्दीन के बेटे को दिया टिकट

अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी ने एक बार फिर रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को उम्मीदवार बना दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपील की सीवान के लोग ओसामा को जीतने मत देना नहीं तो वो पुराने दिन याद आ जाएंगे। उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जंगलराज की समाप्ति में नीतीश की भूमिका अहम रही है और NDA सरकार ने बिहार में शांति और विकास को प्राथमिकता दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में आरजेडी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लालू यादव ने 20 साल में विकास का एक काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ घोटाले किए चारा घोटाला लैंड फॉर जॉब रेलवे होटल घोटाला और अब BPSC भर्ती में भी घोटाला। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद विपक्ष के भ्रष्टाचार पर निर्णायक कार्रवाई होगी।

बिहार से घुसपैठिए होंगे बाहर 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरा। उन्होंने कहा राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। मैं पूछता हूं- क्या मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से सवाल किया कि क्या घुसपैठियों को बिहार से बाहर नहीं निकालना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया कि NDA सरकार बनने के बाद हर एक घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा।