Apr 6, 2025, 19:10 ISTBihar

Bihar News: बीजेपी दफ्तर में आज मनाया गया पार्टी का 45वां स्थापना दिवस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

Bihar News: बीजेपी दफ्तर में आज मनाया गया पार्टी का 45वां स्थापना दिवस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

Patna: बिहार के पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़ी मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. पार्टी 45 साल की हो गई, हमारे नेताओं ने जो अखंड भारत का सपना देखा था, वो सपना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है. 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि सबसे पहले अटल जी ने कई पार्टियों को मिलाकर एनडीए गठबंधन बनाया था. अटल जी का सपना साकार हुआ और पूरी तरह से देश में एनडीए गठबंधन मजबूत हो गई है. लगातार एनडीए गठबंधन मजबूत होकर देश का विकास कर रही है. आम जनता के लिए लगातार काम किया जा रहा है. एनडीए गठबंधन लगातार सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए पूरे देश को विकसित कर रहा है. 

बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है. BJP का जो संकल्प है, उसको पूरा करने का प्रयास हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मिलकर कर रहे हैं. आज पार्टी का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर भी हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाज के अंतिम पायदान में बैठे हुए जो लोग हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर आगे लाने का काम हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता करेंगे. 

तेजस्वी यादव को घेरा

वक्फ संशोधन बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर भी दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 2010 में खुद इस बिल की जरूरत बताई थी। तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है, वे चांदी के चम्मच से राजनीति कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी समुदायों की राय लेकर बिल तैयार किया है।जायसवाल ने मुसलमान और अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया कि वक्फ संपत्ति पर उनका ही अधिकार रहेगा और इसे कोई नहीं लूट पाएगा।

National