Weather Report: बिहार की राजधानी पटना में हल्के बादलों के बीच धूप चमक रही है, और गया व मुजफ्फरपुर में भी फिलहाल धूप चमक रही हैं. लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज शाम तक कई इलाकों में बारिश दस्तक दे सकती है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 28 जून को बिहार के 13 जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है. भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है.
राज्य के बाकी 25 जिलों में हल्की बूंदाबांदी का दौर चल सकता है. कई जगहों पर बारिश शुरू भी हो चुकी है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि तेज बारिश या बिजली चमकने पर घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित जगह पर रहें.
मौसम विभाग का कहना है कि पटना में आज तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जहां बारिश नहीं होगी, वहां उमस लोगों को परेशान कर सकती है. 28 जून से 2 जुलाई तक अगले 2 दिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. खास तौर पर 30 जून से 1 जुलाई के बीच बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज 28 जून को लेकर कहा है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के कई जिलों में बारिश होगी, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलेगी और ठनका गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताया है. जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, खगड़िया और जमुई में हल्की बारिश और हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।