May 31, 2025, 15:29 ISTBihar

Bihar News: बेगूसराय में पुलिसकर्मी के 3 जवान गिरफ्तार, शराब तस्कर और पुलिस का खास कनेक्शन

Bihar News: बेगूसराय में पुलिसकर्मी के 3 जवान गिरफ्तार, शराब तस्कर और पुलिस का खास कनेक्शन

Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में शराबबंदी कानून की सख्ती के बावजूद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी स्वयं शराब तस्करी में लिप्त पाए गए। बखरी थाना में तैनात टाइगर मोबाइल यूनिट के 3 पुलिसकर्मी- नियाज आलम, चंदन कुमार और शशि कुमार- को चार शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस तस्करी में राजकुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार और आनंद पासवान शामिल हैं।

पुलिस टाइगर मोबाइल के तीनों जवान से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार टाइगर मोबाइल यूनिट के जवानों में मोहम्मद नियाज आलम, चंदन कुमार एवं शशि कुमार हैं। इसके ही निशानदेही पर पुलिस ने 4 शराब कारोबारी राज कुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार और आनंद पासवान को भी गिरफ्तार किया है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना मिली कि बखरी सलौना रेलवे स्टेशन के पास पिकअप पर लोड शराब मंगाया गया है। जिसकी डिलीवरी होनी है।

सूचना मिलते ही बखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी स्टेशन के समीप पहुंचे तो वहां टाइगर मोबाइल की गतिविधिया संदिग्ध दिखाई दी। इसके बाद शंका के आधार पर डायल-112 की बाइक से गश्ती करने वाले बखरी थाना में प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल के जवान चंदन, शशि और नियाज को थाना पर लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ और मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि यह लोग शराब कारोबारी से मिले हुए हैं। इनसे मिले इनपुट के आधार पर बखरी में 4 अलग-अलग जगह से शराब कारोबारी राजकुमार साह, राजा कुमार, विकास कुमार और आनंद पासवान को पकड़ा गया।

इन लोगों के पास से 22 लीटर देसी एवं 3 लीटर विदेशी शराब, 17500 नगद और 8 मोबाइल बरामद किये गए है। टाइगर मोबाइल के जवान और शराब कारोबारी के मोबाइल की जांच की गई तो इसमें इनपुट मिल गया कि टाइगर मोबाइल के मिलीभगत से शराब का कारोबार हो रहा था। इसके बाद तीनों जवान के साथ चारों कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। टाइगर मोबाइल के जवानों को निलंबित करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।