Mar 11, 2025, 16:38 ISTBihar

Bihar News: भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, 3 की मौत

Bihar News: भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, 3 की मौत

Road Accident In Madhepura: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य मां, बेटा और बहू शामिल हैं. यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर उदा नहर और बनरवा टोला के बीच हुई. पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा वार्ड 20 निवासी बैजनाथ महतो की पत्नी माला देवी, उनके पुत्र विशाल महतो और बहू आरती देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये तीनों मजदूरी के लिए अरार कमालपुर जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि माला देवी, विशाल महतो और आरती देवी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे, जब वे उदा नहर से आगे बढ़े और बनरवा टोला के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शवों को सड़क किनारे किया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.