Patna: बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में 6 युवक वालीबॉल खेलते हुए डूब गए हैं. इस घटना मे 2 की मौत हो गई है, जिनका शव बरामद हुआ है. वहीं 4 युवक लापता हो गए हैं. प्रशासन की टीम लापता युवकों की तलाश कर रही है. 4 घंटे बीत चुके हैं पर लापता युवकों का पता नहीं चल सका है.
खेलने के दौरान हुआ हादसा
घटना के समय 6 दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने पहुंचे थे. इनमें से पांच युवक गंगा में उतर गए, जबकि गोलू नाम का एक लड़का किनारे खड़ा रहा क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था. ये सभी एक वॉलीबॉल लेकर नदी में खेल रहे थे.
खेलते-खेलते आशीष और सचिन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए बाकी तीन दोस्त भी पानी में आगे बढ़े, लेकिन वे भी बहाव में फंस गए. बाहर खड़े गोलू ने शोर मचाया, जिसके बाद पास मौजूद नाविकों ने बांस की मदद से आशीष और सचिन को बाहर निकाल लिया. लेकिन अभिषेक, रजनीश और विशाल गंगा की लहरों में समा गए.
2 शव बरामद
सूचना मिलते ही SDRF और गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. 3 घंटे की खोजबीन के बाद अभिषेक (25) और रजनीश (21) के शव बरामद हुए. विशाल अब भी लापता है. इसी दौरान घाट पर मौजूद एक और ग्रुप के चार लड़के भी नहा रहे थे. बाकरगंज के रहने वाले ये चारों नाबालिग थे- गोविंद, रेहान, नितिन और सोनू. नहाते वक्त ये भी डूबने लगे. नितिन किसी तरह खुद को किनारे लाने में सफल रहा और उसने शोर मचाया. मौके पर पहुंचे लोगों और SDRF की टीम ने इन लड़कों की भी तलाश शुरू की.
घटना के बाद घाट पर मौजूद युवकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि 4 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उनके बच्चों का अब तक कुछ पता नहीं चला. घटनास्थल पर हंगामा भी हुआ, लेकिन प्रशासन ने लोगों को शांत कराते हुए जल्द से जल्द लापता युवकों को खोजने का भरोसा दिलाया है.
बचाव कार्य में जुटी टीम
SDRF की 2 टीमें नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी तलाश जारी है. प्रशासन का कहना है कि अंधेरा होने से पहले सभी लापता युवकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.