Dec 29, 2024, 18:22 IST

Bihar News: जन्मदिन मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले ट्रैफिक DSP पर कड़ा एक्शन

Bihar News: जन्मदिन मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले ट्रैफिक DSP पर कड़ा एक्शन 

Sasaram: बिहार के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में यातायात डीएसपी आदिल बिलाल के द्वारा जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या तथा फायरिंग की घटना के मामले में 3 अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है। रोहतास के एसपी ने बताया है की पूरी घटना महज 4 मिनट के अंदर हो गई थी। बता दे की शुक्रवार की देर रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच यह घटना हुई है।

 ट्रैफिक डीएसपी और अंगरक्षक के हथियार जब्त

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है, साथ ही ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल एवं उनके अंगरक्षक का हथियार जब्त कर लिया गया है। वहीं, पूरी व्यवस्थित तरीके से जांच किया जा रहा है। एनएचआरसी के गाइडलाइन के अनुसार सारा एविडेंस का कलेक्शन किया जा रहा है। सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया है। 

बता दें की जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवको तथा ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी आदिल बिलाल द्वारा बादल कुमार सिंह नामक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर शहर में तनाव व्याप्त है। जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है। डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।

डीएसपी आदिल बिलाल मृतक के परिजन तथा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज किया है। जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें की वारदात में 2 अन्य युवकों कों भी गोली लगी है, जिनका इलाज चल रहा है।