Fire broke out at Nawada's old railway station: नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन के बिल्डिंग में बुधवार को भीषण आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। हालांकि आग किस कारण से लगी फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
नवादा स्टेशन पर लगी भीषण आग
नवादा स्टेशन पर मौजूद भिखारियों ने प्रशासन की खूब मदद की. उन्होंने एक साथ मिलकर सामान को हटाया. उसके बाद लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक बुक स्टॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इसके अलावा बुक स्टॉल से सटे रेलवे के यातायात निरीक्षक राजेश सिन्हा के कार्यालय में आग फैल गई, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है.
जारी मामले की जांच
घटना के बाद रेलवे अधिकारी शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि आग किस कारण से लगी फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आग लगने के बाद बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को दूर रहने का निर्देश दिया. घटना के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, जेनरेटर रूम में रखे कीमती सामान जलेने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.