Patna: पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है, जहां पटना पुलिस- एसटीएफ की टीम भी मौजूद है. दरअसल, एक मकान में कुछ अपराधी छिपे हुए है, जहां एसटीएफ की टीम ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि 4 अपराधी इमारत में घुसे हुए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और STF बिल्डिंग के अंदर घुस गई है। रुक रूककर गोलीबारी की जा रही है।
इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पटना के कंकड़बाग के रामलखन रास्ते पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ से शहर में डर का माहौल बना हुआ है। कहा जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घर में छुपा हुआ है। इस घटना को लेकर सदर DSP सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। इस घटना को देखते हुए सुरक्षाबलों ने अपराधियों की घेराबंदी कर दी है।
सूचना के मुताबिक कंकड़बाग के रामलखन रास्ते स्थित PC कॉलोनी में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहशत फ़ैल गई। पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा था। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में तीन-चार बदमाश छिपे हुए हैं। जिस घर में वे छिपे हुए हैं वह उपेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का है। मौके पर एसटीएफ की टीम भी मौजूद है। 4 थानों की पुलिस ने घर को घेर रखा है।