Patna: पूर्व विधायक हुलास पांडेय के ठिकाने पर ED की छापेमारी चल रही है. ये रेड हुलास पांडेय के 3 ठिकानों पर चल रही है. जानकारी के अनुसार पटना के 2 ठिकाना और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर यह छापेमारी चल रही है. हुलास पांडेय चिराग के करीबी नेता बताए जाते हैं.
बालू खनन मामले को लेकर यह छापेमारी की गई है. बालू के अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय में उनके खिलाफ मामला दर्ज है. इसको लेकर पटना के गोला रोड, बोरिंग रोड और बेंगलुरु के उनके ठिकाने पर ईडी ने कल एक साथ छापेमारी की है.
बिहार में अवैध बालू खनन से जुड़े 2 मामले पूर्व विधायक हुलास पांडेय पर दर्ज है. साथी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हो रही है. इस दौरान हुलास पांडे के ठिकानों से कई दस्तावेज और अन्य कागजात एजेंसी ने बरामद किए हैं. देर रात तक एजेंसी की यह कार्रवाई जा रही थी.
इसी समय में टीम ने पटना के अलग-अलग 2 ठिकानों पर भी छापेमारी कि है. इसके साथ-साथ बेंगलुरू स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है. ईडी की टीम ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन अवैध बालू खनन और आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर ही पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे के 3 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.