Patna: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना के IGIMS (इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) पहुंचे. इसमें अस्पताल के 2 ब्लॉक ए और डी का उद्घाटन किया. यहां सीएम नीतीश कुमार ने 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. इससे आईजीआईएमएस में बेड की संख्या लगभग 1700 हो जाएगी. इससे सुविधाओं का विस्तार होगा. इस भवन के निर्माण पर लगभग 280 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
बताया जाता है कि नए अस्पताल में विशेष वार्ड, बाह्य रोगी विभाग, ऑपरेटिंग थिएटर, क्रिटिकल केयर यूनिट और एक सामान्य आपातकालीन विभाग उपलब्ध होगा. अब मरीजों को भर्ती करने में होने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकेगा. अस्पताल में 100 बेड का एक अलग इमरजेंसी वार्ड होगा. यह गंभीर मरीजों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. सभी बेड ऑक्सीजन और अन्य जीवनरक्षक सुविधाओं से युक्त होंगे. ऑपरेशन थिएटर में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्री-ऑपरेटिव और पोस्ट-ऑपरेटिव पेशेंट केयर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट और रिकवरी आईसीयू जैसी सुविधाएं होंगी.
इस 6 मंजिले अस्पताल भवन को बनाने में करीब 3 साल लगे हैं. इसमें एयरपोर्ट जैसा वेटिंग एरिया, पीने का पानी, साफ-सुथरे शौचालय, ट्रॉली सेवा, लाउंड्री सुविधा और अत्याधुनिक किचेन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस नए अस्पताल से पटना में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी. मरीजों की संख्या बढ़ने से कोई परेशानी नहीं होगी. कैंपस में शुद्ध हवा के लिए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं. मरीजों के परिजन के लिए हर फ्लोर पर वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है.