Jan 12, 2025, 21:05 IST

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी को दी बड़ी सौगात, 139 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी को दी बड़ी सौगात, 139 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने आज जिले को 1107 करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया और 139 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री कुमार ने मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, महादलित दालान, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुर्गीपट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण, मनरेगा पार्क का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस यात्रा के दौरान खजौली प्रखंड के सुक्की गांव स्थित निरिक्षण स्थल पर पहुंचकर पुरानी कमला धार, जीवछ नदी, जीवछ कमला, पुरानी कमला नदी आदि को पुनर्जीवित करने एवं इससे सिंचाई बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण की प्रस्तावित योजना के बारे में भी जानकरी ली.

ग्रामीण क्षेत्र में जल की उपलब्धता के कारण मखाना, सिंघाड़ा, मछली आदि के पैदावार में बढ़ोतरी होगी. साथ ही मधुबनी एवं दरभंगा जिला के वाटर लेवल का रिचार्ज होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान  जिले के झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे नदी पर स्थित रिवर फ्रंट का उद्घाटन एवं जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, लेसी सिंह, सांसद संजय झा, मंत्री शीला मंडल, स्थानीय सांसद आरपी मंडल, मंत्री नीतीश मिश्र सहित अन्य नेता साथ ही मौजूद रहे.

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं. मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे. 16 जनवरी से मुख्यमंत्री कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान वह खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा का दौरा करेंगे. 29 जनवरी को प्रगति यात्रा समाप्त होगी.