Jan 8, 2025, 20:28 IST

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की प्रगित यात्रा पहुंची छपरा, 425 करोड़ रुपये का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया लोकार्पण

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की प्रगित यात्रा पहुंची छपरा, 425 करोड़ रुपये का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया लोकार्पण

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (8 जनवरी) को अपने प्रगति यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के बिशनपुरा स्थित बनने वाले बिशनपुर डोरीगंज एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कुमार का काफिला छपरा में नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने नव निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना का बारीकी से निरीक्षण किया और इसकी सभी यूनिटों को जल्द से जल्द खोलने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

बता दें कि छपरा में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज 425 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है और आज इसकी एक यूनिट ने काम करना शुरू कर दिया। यह आधुनिक अस्पताल 500 बेड वाला होगा और 120 एमबीबीएस छात्रों का नामांकन भी यहां होगा। छात्र यहां पर मेडिकल की पढ़ाई भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने गड़खा प्रखंड के महम्मदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, पोषण वाटिका, ओपन जिम, पुस्तकालय, तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, सोख्ता निर्माण, नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमा से लौटने के बाद सारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें सारण प्रमंडल आयुक्त ,डीआईजी, छपरा सीवान गोपालगंज के जिलाधिकारी और एसपी और सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विजय चौधरी, तथा कई पार्टियों के नेता उपस्थित थे।