Feb 5, 2025, 16:55 IST

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पहुंची मुंगेर, 440 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पहुंची मुंगेर, 440 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत आज बुधवार (5 फरवरी) को मुंगेर के तारापुर अनुमंडल पहुंचे. यहां पर सीएम नीतीश कुमार ने रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, म०वि० रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रणगांव स्थित मैदान मे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव,डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती, तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे.

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान मुंगेर में 440 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके लिए यहां 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए थे. साथ ही उन्होंने 100 बेड वाला नया सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन भी किया.

वहीं, नगर निगम द्वारा किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. इसका उद्घाटन भी सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस तालाब का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से किया गया है. तालाब के किनारे रंगीन बोट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है, जिससे यह बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है. इसके अलावा तालाब में फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.