Patna: बिहार की नीतीश सरकार ने साल के अंत में बिहार कैडर के 36 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. राज्य गृह विभाग की तरफ से आज सोमवार (23 दिसंबर) की शाम को प्रमोशन लिस्ट जारी कर दिया है. इसमें वर्ष 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं.
प्रोन्नति पानेवाले आईपीएस में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं, जिन आईपीएस का प्रमोशन का किया गया है. इनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ल, स्वप्ना मेश्राम शामिल हैं. वहीं, 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है.
ये अफसर बने DIG
बिहार की नीतीश सरकार ने 2010 बैच के सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा को डीआईजी बनाया है. उन्हें यह प्रोन्नति पदभार ग्रहण करने की तिथि दी गई है. वहीं, 2011 बैच के हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम को एक जनवरी, 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.
गणेश कुमार बने ADG
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. हाल ही में जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी से डीजी में प्रोन्नति दिए जाने के कारण एडीजी का एक पद रिक्त था. इसके अलावा, आठ आईपीएस को डीआईजी, जबकि 3 को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है.
IG बने ये 3 अफसर
गृह विभाग की तरफ से जारी की गई प्रमोशन लिस्ट के अनुसार, वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को डीआइजी से आइजी बनाया गया है. विवेक कुमार को अगले स्लाट में चौथे चरण का मिड करियर प्रशिक्षण में अनिवार्यत: शामिल होने की शर्त पर प्रोन्नति दी गई है.