Bareilly News: शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़ों की 3 दुकानों में आग लग गई, जिससे दुकानदारों में भगदड़ मच गई। इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं दुकानों में कपड़े जलकर राख हो गए।
थाना किला क्षेत्र के लीची बाग निवासी इस्लाम कुरैशी ने बताया कि पिछले 10 सालों से इंदिरा मार्केट में कपड़ों की दुकान है। वहीं छोटा भाई फैज भी दुकान चलाता है। पड़ोस के रहने वाले कटी कुइयां निवासी सुधीर भी कपड़ों की दुकान चलाते हैं। आज सुबह अचानक शार्ट सर्किट की वजह से तीनों दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे मार्केट में भगदड़ मच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने बताया कि दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग किस वजह से लगी है कि साफ नहीं हो पा रहा है। दुकानदारों ने आशंका जताते हुए बताया कि आग लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकती है।