Aug 2, 2022, 10:12 IST

4 अगस्त तक ईडी के रिमांड पर संजय राउत

 4 अगस्त तक ईडी के रिमांड पर संजय राउत
 शिवसेना सांसद संजय राउत को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने उन्हें सोमवार को 4 अगस्त तक ईडी कस्टडी में भेज दिया। बताया जा रहा है कि ईडी ने 8 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड की ही मंजूरी दी। गौर हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 6 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद रविवार आधी रात को संजय राउत को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि संजय राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ईडी को संजय राउत की दवाई आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे। वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने साथ ही कि संजय राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत है, उनकी सर्जरी भी हुई है। इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए।