Jul 28, 2022, 10:15 IST

Ram Mandir निर्माण की नई तस्वीर आयी सामने

 Ram Mandir निर्माण की नई तस्वीर आयी सामने

राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीर सामने आई है.

राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरों में परिसर का बृहंगम दृश्य दिखाई दे रहा है. नई तस्वीर में मंदिर निर्माण के बनाये जा रहे चबूतरे का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.

कर्नाटक से मंगाए जा रहे 17000 ग्रेनाइट पत्थरों से मंदिर का चबूतरा बनाया जा रहा है और इस निर्माण में चार टावर क्रेन व दर्जनों मजदूर लगाए गए हैं.

श्रीराम जन्मभूमि में इस समय राममंदिर की प्लिंथ, गर्भगृह व रिटेनिंगवाल का निर्माण एक साथ किया जा रहा है.

राममंदिर निर्माण में करीब 11 सौ करोड़ खर्च होने का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण में अब तक करीब 200 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

राममंदिर निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं. ट्रस्ट के मुताबिक हर माह करीब एक करोड़ का दान मंदिर निर्माण के लिए आ रहा है.

दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल के निर्माण का कार्य पूरा करने व भगवान श्री रामलला को गर्भगृह