Updated: Aug 26, 2022, 20:37 IST

थ्रिफ्ट सोसाइटी के द्वारा मेडिक्लेम की व्यवस्था करवाई जाएगी

थ्रिफ्ट सोसाइटी के द्वारा मेडिक्लेम की व्यवस्था करवाई जाएगी
भोपाल। थ्रिफ्ट सोसाइटी में इस साल संस्था के इतिहास में सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है। इसलिए इस बार सर्वाधिक लाभांश मिलना तय है। कुछ दिन पहले ही संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार ने जानकारी दी थी कि इस साल लाभ में 25% बढ़ोतरी हुई है और ऐसा तब हुआ जब कोरोना में बड़े बड़े वित्तीय संस्था घाटे में चले गए है तब थ्रिफ्ट सोसाइटी का लाभ में 25% का ग्रोथ एक मिसाल बना है।
थ्रिफ्ट सोसाइटी अपने सदस्यों को मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान करेगी
थ्रिफ्ट सोसायटी के सदस्यों एवं उनके परिवार वालों को और भी बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके इसके लिए थ्रिफ्ट सोसाइटी के द्वारा मेडिक्लेम की व्यवस्था करवाई जाएगी। जब कोई सदस्य देश के दूसरे कोने में रहता है तो अपना और अपने परिवार के मेडिकल को लेकर असुरक्षा का भाव महसूस करता है। अगर थ्रिफ्ट सोसाइटी के द्वारा मेडिक्लेम करवा दिया जाता है तो देश के किसी भी कोने में अपनी और अपने परिवार को मेडिकल इमरजेंसी के समय में वहां पर उपलब्ध सबसे बेहतर हॉस्पिटल में इलाज करवा सकता है। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार ने मेडिक्लेम उपलब्ध करवाने वाले विभिन्न कंपनियों से बात करके रखा है। आने वाले समय में इस स्कीम को लागू करवाया जाएगा जिससे देश के बड़े-बड़े हॉस्पिटल पैनल में आ जाएंगे और संस्था के सदस्य एवं उनके परिवार अपने आप को देश के हर कोने में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।