Jan 23, 2023, 20:28 IST

MP: उज्जैन में टीम इंडिया के तीनों खिलाड़ियों ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

MP: उज्जैन में टीम इंडिया के तीनों खिलाड़ियों ने किए महाकाल के दर्शन, पंत के लिए मांगी दुआ

सुमित कुमार - संवाददाता


Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान तीनों खिलाड़ी आम श्रद्धालुओं के साथ नंदी हॉल में बैठे. आरती खत्म होने के बाद तीनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह में जाकर धोती पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन किया.

भस्म आरती के बाद क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा. मैंने अपने भाई ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना की है. वह जल्द स्वस्थ हों. 2 दिन बाद मैच होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी हैं.

महाकाल प्रबंधक समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने तीनों खिलाड़ियों का सम्मान किया. तीनों को गले में महाकाल का दुपट्टा पहनाया गया. सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने महानिर्वाणी अखाड़े के महाराज विनीतगिरी से भी मुलाकात की.

बता दें, मंदिर में 18 फरवरी को मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. अनुमान है कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव के दर्शन करने 10 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे. इस बीच एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.