Jan 10, 2023, 13:14 IST

Indore: फरार चल रहे कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने किया सरेंडर, दो दिन पहले ही हुई थी जमानत अर्जी खारिज

Indore: फरार चल रहे कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने किया सरेंडर, दो दिन पहले ही हुई थी जमानत अर्जी खारिज

सुमित कुमार - संवाददाता

Indore: खाद लूट व डकैती के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने मंगलवार को इंदौर हाई कोर्ट में सरेंडर किया. दो दिन पहले अग्रिम जमानत अर्जी  हुई थी खारिज.

सरेंडर के बाद इंदौर की जनप्रतिनिधि कोर्ट में पेश किया गया, जहां से विधायक को जेल भेज दिया गया. आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि विधायक मनोज चावला ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जल्द ही कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग कर उससे पूछताछ की जाएगी.

आपको बता दें कि 10 नवंबर 2021 को आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा सरकारी खाद गोदाम का अपने हाथों से शटर उठाकर खोल दिया था, जिसके बाद लोगों ने खाद की बोरिया उठाना शुरू कर दिया. गोदाम मैनेजर द्वारा विधायक मनोज चावला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद विधायक पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था, तब से विधायक मनोज चावला फरार चल रहे थे.

फरार चल रहे कांग्रेस विधायक मनोज चावला की जमानत याचिका इंदौर हाई कोर्ट ने दो दिन पहले ही विधायक की अग्रिम जमानत निरस्त कर दी थी. जिसके चलते कांग्रेस विधायक के पास सरेंडर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. विधायक मनोज चावला को फिलहाल, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. विधायक मनोज चावला इसी अपराध के चलते भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए थे.