Nov 8, 2022, 21:39 IST

बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है सरकार

बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है सरकार

अब बेटियां बेटों से कम नही है। वह हर जगह अपने हुनर से लोगो को हैरान कर रही है। वही सरकार बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है।

लेकिन आज भी देश मे भ्रूण हत्या को अपराध बताने के बाद भी भ्रूण हत्या हो रही है। वही अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक कदम उठाया है और बच्चियों के हित हेतु Kaushalya Maternity Scheme की शुरुआत की है।

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इस योजना का लाभ आपको पहली बच्ची होने पर नही मिलेगा। अपितु जब आपको दूसरी बच्ची होगी तो आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 

सरकार दूसरी बिटिया के जन्म पर 5 हजार रुपये देगी। वही सरकार का यह कहना है कि इससे भ्रूण हत्या पर रोक लगेगी और लड़कियों को लेकर लोगो की जो मानसिकता है। उसमें बदलाव होगा।

जाने कैसे मिलेगा लाभ-

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए है. पहली बेटी के बाद दूसरी बेटी होने की दशा में ही इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदनकर्ता के पास, राशन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।