Jun 13, 2022, 10:13 IST

Punjab में नई सरकार बनने के तीन माह बाद भी सरकारी फ्लैट नहीं हुए खाली

Punjab में नई सरकार बनने के तीन माह बाद भी सरकारी फ्लैट नहीं हुए खाली

चंडीगढ़: पंजाब में नई सरकार गठित हुए 3 महीने हो गए हैं। मगर, कुछ पूर्व विधायकों ने सरकारी फ्लैट अभी भी खाली नहीं किए। ऐसे नेता व रसूखदारों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, जिन पूर्व विधायकों ने फ्लैट खाली नहीं किए हैं उनमें ड्रग्स मामले में संलिप्तता के चलते पटियाला जेल में बंद अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत 8 विधायक शामिल हैं, जिन पर नोटिस के बावजूद फ्लैट न खाली करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने सख्त कार्रवाई करने की सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। बताया गया कि, फ्लैट खाली न करने पर मजीठिया समेत 8 पूर्व विधायकों पर मामला दर्ज होगा। स्पीकर ने कहा कि, सूबे में नई सरकार बनने के तीन महीने बाद भी सरकारी फ्लैट खाली नहीं करने वाले 8 पूर्व विधायकों के खिलाफ केस दर्ज करवाने का फैसला किया है। हालांकि, इससे पहले इन्हें अंतिम बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन यदि नोटिस के बाद उक्त विधायकों ने फ्लैट खाली नहीं किए तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए उक्त फ्लैट्स को खाली करवाया जाएगा।

वो पूर्व विधायक, जिन्होंने नहीं खाली किए फ्लैट

पूर्व विधायक फ्लैट व सेक्टर

बिक्रमजीत मजीठिया 39/4

कुलबीर जीरा 41/4

गुर प्रताप वडाला 04/3

सत्कार कौर 34/3

ग्रुरप्रीत सिंह जीपी 40/4

सुखपाल सिंह भुल्लर 43/4

अंगद सिंह 50/3

रमिंदर सिंह आंवला 57/3